जमीअतुल कुरैश एक्शन कमेटी के महासचिव बने इरफान राशिद

ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश एक्शन कमेटी ने प्रयागराज निवासी इरफान राशिद को संगठन का यूपी जनरल सेक्रेटरी बनाया है;

Update: 2021-10-15 07:56 GMT

लखनऊ। ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश एक्शन कमेटी ने प्रयागराज निवासी इरफान राशिद को संगठन का यूपी जनरल सेक्रेटरी बनाया है।

प्रयागराज में आयोजित संगठन के कार्यक्रम में ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश एक्शन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष फ़ैज़ अब्दुल्ला क़ुरैशी, सनोबर अली, सलीम अहमद क़ुरैशी, शेख अल्ताफ क़ुरैशी एडवोकेट और आश्कीन क़ुरैशी ने प्रयागराज में आयोजित एक मीटिंग में उनको नियुक्ति पत्र दिया गया।

ऑल इंडिया जमीअतुल क़ुरैश के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष फैज अब्दुल्ला क़ुरैशी ने नवनियुक्त प्रदेश जनरल सेक्रेटरी इरफान राशिद क़ुरैशी से उम्मीद जताई है कि वह संगठन को मजबूत बनाने एवं बिरादरी की बेहतरी के लिए काम करेंगे।





Tags:    

Similar News