अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ने की शादी, हेलीकॉप्टर से पहुँचे अपने पैतृक गांव

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अहमदाबाद की रहने वाली हिताली के साथ शादी की है।

Update: 2020-12-11 14:55 GMT

बिजनौर। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी शादी के बंधन में बंध चुके हैं, अहमदाबाद की रहने वाली हिताली के साथ शादी की है। हिताली इंडिगो एयरवेज में पायलट है। राहुल की शादी 8 दिसम्बर को अहमदाबाद में सम्पन्न हुई थी। राहुल आज अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर गांव पहुंचे है। 

Full View


हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेकर उतरा ये शख्स किसी परिचय का मोहताज नही है, कबड्डी के स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी बिजनौर जिले के छोटे से गांव जलालपुर छोईया के एक छोटे से किसान परिवार में जन्मे है, और आज उस मुकाम पर पहुंचे है जहा पहुंचना आसान नहीं होता। राहुल के पिता रामपाल सिंह पेशे से किसान है और होमगार्ड की नौकरी करते है, और उनकी माता ग्रहणी है।

राहुल की शादी अहमदाबाद के बड़े उद्योगपति की बेटी हिताली के साथ हुई है। हिताली इंडिगो एयरवेज में पायलट के पद पर कार्यरत है।

राहुल चौधरी से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने अपने इस मुकाम तक पहुंचने की दास्तान शेयर की है, साथ ही शादी को लेकर बेहद खुश भी नजर आ रहे है।

उधर राहुल की पत्नी से बात की गई तो वो भी राहुल के साथ शादी करके अपने आप को खुश नसीब बता रही है, और कह रही है कि जहां राहुल रहेंगे मैं भी वहीं रहूंगी।

आज राहुल चौधरी अपनी पत्नी को हेलीकॉप्टर से लेकर दोपहर अपने पैतृक गांव जलालपुर छोईया पहुंचे, जहाँ पर उनके स्वागत के लिए पहले से ही सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।


रिपोर्ट- मौ० आरिफ

Tags:    

Similar News