पोलिंग बूथों का निरीक्षण जारी- डीएम SSP दे रहे हिदायत

पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए वहां पर तैनात मतदान एवं सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।

Update: 2024-04-19 06:18 GMT

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले चरण के मतदान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार जनपद के पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए वहां पर तैनात मतदान एवं सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।

शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के सभी पोलिंग बूथों पर लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत मतदाताओं द्वारा वोट डाले जा रहे हैं। जनपद में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद में निरंतर भ्रमणशील रहकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान हेतु की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कुशलता प्राप्त की जा रही है।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्र की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वह सतर्कता पूर्वक डियूटी करें, बिना वैध आई0डी0 के मतदान केन्द्र के अन्दर किसी को प्रवेश न दिया जाये, मतदान केन्द्र के अंMuzaffarnagar

दर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन न ले जाये, मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे, चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए, यदि किसी प्रत्याशी या मतदाता द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाये, पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें, शान्ति व्यवस्था हेतु पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश करें तथा बुजुर्ग/दिव्यांग मतदाताओं की हरसंभव सहायता करें।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की जा रही है कि मतदान केन्द्र के पास अनावश्यक रूप से खडें ना हो, वोट डालने के पश्चात अपने अपने घर जाएं तथा कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

Tags:    

Similar News