बढी टेंशन-24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले, चलेगी कांट्रैक्ट ट्रेसिंग
रोजाना कामकाज के सिलसिले में महानगर से बाहर जाने वाले लोगों को अब अन्य व्यक्ति सशंक्ति निगाहों से देखने लगे है
गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर के महत्वपूर्ण महानगर गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे के भीतर जिस तरह से कोविड-19 के 20 नए मामले मिले हैं, उससे लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी है। रोजाना कामकाज के सिलसिले में महानगर से बाहर जाने वाले लोगों को अब अन्य व्यक्ति सशंक्ति निगाहों से देखने लगे है। कई दिनों की छुट्टी के बाद आज महानगर में स्कूल कॉलेज खुले हैं। कई स्कूलों में आज बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग का अभियान चलाया जाएगा।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई कोरोना की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से संक्रमित होने वालों में जीरो से 12 वर्ष की उम्र के एक और 13 से 20 वर्ष की उम्र के बच्चों की संख्या 2 है। यानी संक्रमित 20 मरीजों में 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे के संक्रमण दर की बात की जाए तो फिलहाल 0.67 फ़ीसदी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले माह यानी मार्च में 195 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे जो अप्रैल के शुरुआती 18 दिनों में ही 175 की संख्या तक जा पहुंचे हैं।
गाजियाबाद में अभी तक 32 छात्र और 5 शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जा चुके है। इनमें दर्जनभर बच्चे अकेले गाजियाबाद के शामिल हैं। जबकि 10 बच्चे नोएडा एवं दिल्ली के स्कूल के है जहां पर गाजियाबाद के पढ़ने के लिए जाते हैं। स्कूलों में पिछले कई दिनों से त्यौहारी छुट्टियां चल रही थी। सोमवार को तकरीबन सभी स्कूल कॉलेज खुल गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आर के गुप्ता की ओर से बताया गया है कि आज सोमवार को उन स्कूलों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू कराया जाएगा जहां पर बच्चे और शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी स्कूलों में 100 फ़ीसदी बच्चों को वैक्सीन से आच्छादित किया जाएगा।