पलक झपकते ही बाइक चोरी करने वाले दो चोर पुलिस के शिकंजे में फंसे

दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए पांच वाहनों के अलावा अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।

Update: 2022-07-05 12:42 GMT

मुजफ्फरनगर। नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर जनपद में अपराधों के खात्मे के लिए अभियान चला रही थाना शाहपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए पांच वाहनों के अलावा अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों चोर आसपास के जनपदों से वाहन चोरी कर उनके ऊपर फर्जी नंबर प्लेट लगाते हुए उन्हे अच्छे दामों पर बेच देते थे।

मंगलवार को जनपद के थाना शाहपुर अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने बताया है कि इसी महीने की 4 जुलाई को अज्ञात चोरों द्वारा थाना शाहपुर क्षेत्र से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित द्वारा इसके संबंध में थाना शाहपुर पर दी गई तहरीर के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरी हुई बाइक की बरामदगी के प्रयासों में लग गई थी। मंगलवार को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा बाइक चोरी की इस घटना का 12 घंटे के भीतर अनावरण करते हुए कसेरवा पुलिया के पास से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के हत्थे चढ़े सिकंदर पुत्र वेदू कश्यप निवासी ग्राम शाहजुडडी थाना शाहपुर तथा रोबिन पुत्र पप्पू निवासी ग्राम शाहजुडडी थाना शाहपुर की निशानदेही पर मुकदमे से संबंधित स्प्लेंडर बाइक के अलावा अन्य स्थानों से चोरी की गई चार अन्य स्प्लेंडर बाइक भी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से हथियार के तौर पर दो छुरी बरामद की है।

थाना अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों चोर जनपद मुजफ्फरनगर के अलावा आसपास के जनपदों से पलक झपकते ही वाहन चोरी कर फरार हो जाते थे तथा वाहनों पर लगी मूल नंबर प्लेट को उतारकर उसके स्थान पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अपने निजी काम से चलाते थे और बाद में अच्छे दाम लगने पर चोरी की बाइक को बेच देते थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News