महंगाई के विरोध में सब्जियां लेकर बाजार में उतरे सपाई-बेची आधे दाम

दिनोंदिन बढ रही महंगाई के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सडक पर उतरते हुए जोरदार प्रदर्शन किया

Update: 2022-01-02 08:30 GMT

लखनऊ। दिनोंदिन बढ रही महंगाई के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सडक पर उतरते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और बाजार में आधे दामों पर सब्जियां बेची। इस मौके पर सपाइयों ने कहा है कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की मौजूदा आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल रही है। जिसके चलते साग सब्जियों के साथ-साथ खाद्य तेल एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं लगातार महंगी होती जा रही है।

रविवार को बाह में सवेरे के समय इकट्ठा हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सब्जी मंडी से गोभी, मटर, प्याज, टमाटर और आलू आदि सब्जियां खरीदी। महंगाई के विरोध में सडक पर उतरे कार्यकर्ताओं ने सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आदिल बैग मिर्जा एवं समाजवादी पार्टी से विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अरविंद यादव की अगुवाई में बस्तियों में जाकर आधे पर सब्जियां बेची और कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार साग सब्जियों समेत खाद्य तेल एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की तेजी पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल रही है। आम जनमानस के बीच महंगाई को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है। लेकिन सरकार का महंगाई रोकने को लेकर कोई ध्यान नहीं है। डीजल, पेट्रोल के साथ गैस सिलेंडर अभी तक के सबसे ऊंचे दामों पर जा बैठे हैं। विधानसभा चुनाव के चलते फिलहाल डीजल एवं पेट्रोल के दामों में बढोतरी रुकी हुई है, लेकिन जैसे ही चुनाव समाप्त होंगे वैसे ही एक बार फिर से पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो जाएगा। इस दौरान आशीष कुमार, मोनू यादव, नुसरत हुसैन, बबलू अब्बासी, नौशाद नवी, फैशल मिर्जा और पिंकू देव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।



Tags:    

Similar News