नहीं दिलाया सूट तो सरे बाजार मांग लिया तलाक- परिजनों से कराई पिटाई

लाख मिन्नतों के घर जाने के बजाय मायके पहुंची महिला अपने परिजनों को बुलाकर ले आई और पति की पिटाई करा दी;

Update: 2022-03-12 07:42 GMT

बागपत। साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने के लिए गई महिला को जब पति ने मांग के मुताबिक महंगा सूट नहीं दिलाया तो पत्नी ने सरे बाजार हंगामा खडा करते पति को तलाक की धमकी दे डाली। लाख मिन्नतों के घर जाने के बजाय मायके पहुंची महिला अपने परिजनों को बुलाकर ले आई और पति की पिटाई करा दी। मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने कहा कि परिवार का मामला है। घटना को लेकर तहरीर मिली है। जांच के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल एक महिला अपने पति के साथ साप्ताहिक बाजार में घरेलू व आवश्यक सामान की खरीदारी करने के लिए गई थी। बाजार में पहुंची महिला को पति के साथ घूमते समय कपड़े की दुकान पर एक सूट पसंद आ गया। जिसे दिलाने की वह पति से जिद करने लगी। सूट की कीमत उस समय पति की हैसियत से भार थी। यानि उस समय उसकी जेब में इतने रूपये नही थे। जिसके चलते पति ने बाद में सूट दिलाने की पत्नी को बात कह दी। बस इसी बात को लेकर पत्नी का ब्लड प्रेशर हाई हो गया और सरेबाजार उसने हंगामा करते हुए ना केवल पति का तमाशा बनाया। बल्कि भरे बाजार यह भी कह दिया कि या तो मुझे सूट दिलाओ या तलाक दे दो। भरे बाजार उतर रही इज्जत को संभालने के लिए पति ने महिला को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह पति के साथ जाने के बजाए सीधे अपने मायके पहुंच गई और वहां से परिवारजनों को बुला कर ले आईं।

महिला के परिजनों ने सरे बाजार पति की ठुकाई कर दी। पीड़ित पति ने बाद में थाने पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले को लेकर शिकायत की। कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर का कहना है कि पति पत्नी का आपस में विवाद हुआ है। घटना को लेकर जानकारी मिली है। जांच के बाद इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News