बैंक से संबंधित है अगर कोई काम तो निपटा लें तुरंत- नहीं तो..
बैंक संबंधित यदि कोई कामकाज है तो उसे तुरंत निपटा लें।;
मेरठ। बैंक संबंधित यदि कोई कामकाज है तो उसे तुरंत निपटा लें। क्योंकि बैंकों के निजीकरण के खिलाफ कुछ बैंक संगठनों की ओर से देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। अगर सरकार की ओर से बैंक संगठनों की बात नहीं मानी जाती है तो आगामी 16 और 17 दिसंबर को बैंकों के बाहर ताले लटके रहेंग। हालांकि संगठन से बाहर के कुछ बैंक हड़ताल से बाहर रहेंगे।
दरअसल बैंक संगठनों की ओर से सरकार द्वारा बैंकों का निजीकरण किए जाने का विरोध किया जा रहा है। बैंक संगठनों की ओर से सरकार को अपनी मंशा टालने की चेतावनी दी गई है और आगामी 16 एवं 17 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। अगर सरकार की ओर से बैंक संगठनों की मांग को मान लिया जाता है तो हड़ताल टाल दी जाएगी, अन्यथा 16 एवं 17 दिसंबर को हड़ताल होने की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा और लोगों को लेनदेन संबंधी समस्याएं भोगनी पड़ेगी। इसके अलावा लगातार बीच में शनिवार और रविवार का दिन भी पड़ रहा है। इसकी वजह से बैंकों की हड़ताल का असर लगातार चार दिनों तक बना रहेगा। इसके अलावा अगले हफ्ते क्रिसमस का त्योहार भी है, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे। 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल है। जबकि 19 दिसंबर को साप्ताहिक अवकाश की वजह से रविवार को बैंक बंद रहेंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से बैंकों पर ताला लटका रहेगा। अगले दिन 26 दिसंबर को रविवार है।