उधार के 500 रुपए नहीं दिए तो सिर में जड़ दिया फावड़ा- किया लहूलुहान

दुकान से लिए गए सामान के 500 रूपये नहीं दिए जाने पर दुकानदार ने ग्राहक के सिर में पहले ईट मारी

Update: 2021-11-16 07:36 GMT

मेरठ। दुकान से लिए गए सामान के 500 रूपये नहीं दिए जाने पर दुकानदार ने ग्राहक के सिर में पहले ईट मारी, उसके बाद समीप में पडे फावड़े को उठाकर उसके ऊपर वार कर दिया। ईंट और फावडा लगने से घायल हुए ग्राहक को लेकर परिवार के लोग सीधे थाने पहुंचे। जहां से पुलिस द्वारा युवक को सीएससी में ले जाकर भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के गांव कुलंजन निवासी विकास पुत्र सूक्खे सैनी ने बताया कि उसके यहां डेरी का कारोबार है। गांव का ही युवक मोहल्ले में ही परचून की दुकान करता है। सोमवार की देर रात वह अपने घर की बैठक में बैठा हुआ था। उसी दौरान परचून दुकानदार आया और उधार दिए गए सामान के 500 रूपये मांगने लगा। जब विकास ने अपने दूध के पैसे उसमें काटने की बात कही तो आरोपी परचून दुकानदार डेयरी कारोबारी के साथ गाली-गलौज करने लगा। डेयरी कारोबारी ने जब उसकी गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपी ने उसके सिर में ईट से प्रहार कर दिया। इसी बीच आरोपी दुकानदार ने समीप में पड़ा फावड़ा उठाकर उसे दे मारा। जिससे डेरी कारोबारी घायल हो गया।

मौके पर हुए शोर-शराबे की आवाज को सुनकर दौड़े लोगों को आता हुआ देखकर आरोपी फरार हो गया। पीड़ित को लेकर परिवार के लोग थाने पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा घायल को सीएचसी में ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घायल हुए डेरी कारोबारी के परिवारजनों की ओर से थाने में तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने पीड़ित को मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।

Tags:    

Similar News