अपनी मां के साथ मायके गई पत्नी के गम में डूबे पति ने किया सुसाइड
मां के साथ पत्नी के मायके चले जाने से बुरी तरह दुखी हुए पति ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी।;
झांसी। मारपीट किए जाने से आहत होकर मां के साथ पत्नी के मायके चले जाने से बुरी तरह दुखी हुए पति ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। उसके जान देने का पता उस समय चला जब नाना के यहां गया 10 साल का बेटा वापस अपने मामा के साथ घर पहुंचा। युवक की मौत के बाद घर में बुरी तरह से मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झांसी के नगराव के शिव शंकर कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय राकेश अहिरवार पुत्र रमेश अहिरवार महानगर के गोविंद चौराहे पर स्थित एक दुकान पर काम करते हुए अपना व परिजनों का पालन पोषण कर रहा था। बताया जा रहा है कि 19 मार्च को राकेश कहीं से शराब पीकर घर पर आया था। इस दौरान उसने पत्नी भारती के साथ मारपीट कर दी थी। इसके बाद मामले की जानकारी मिलने के बाद राकेश के सास अपनी बेटी के घर पहुंची और अपनी बेटी तथा उसके 10 साल के बेटे अभिषेक को अपने साथ लेकर घर चली गई।
मंगलवार की सवेरे जब ननिहाल गया राकेश का बेटा अपने मामा संजय के साथ घर पहुंचा तो दरवाजा खटखटाये जाने के बाद भी किसी ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला। इसी बीच अंदर से बदबू आने पर दोनों ने घर पहुंच कर मामले की जानकारी घर वालों को दी। इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो राकेश फांसी के फंदे पर झूल रहा था। राकेश की मौत के बाद परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।