बेटे की मौत से आहत बाप ने भगवान पर उतारा गुस्सा-मंदिर में किया हंगामा
2 साल के भीतर तीन बच्चों की मौत हो जाने के बाद अभागे बाप ने मंदिर में पहुंचकर गुस्से में आकर मूर्तियों को खंडित कर दिया।
फतेहपुर। 2 साल के भीतर एक के बाद एक तीन बच्चों की मौत हो जाने के बाद भीतर से बुरी तरह टूट चुके अभागे बाप ने मंदिर में पहुंचकर भगवान को अपना दुखड़ा सुनाते हुए गुस्से में आकर मूर्तियों को खंडित कर दिया। ग्रामीणों द्वारा समझाये जाने के बाद भी किसी को सुनने को तैयार नहीं हुए ग्रामीण के मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे व्यक्ति को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस के साथ भिड़ने के बाद हाथ छुड़ाकर जंगल में भाग गया।
फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के जलंधर पर मजरे गुरवल के रहने वाले जयराम निषाद के 1 वर्षीय बेटे की रविवार को अचानक मौत हो गई थी। बच्चे की मौत से बुरी तरह बेचैन हुए जयराम निषाद ने बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद अपने भाग्य को कोस कोसकर रोना शुरू कर दिया था। देर शाम अचानक से वह मंदिर के भीतर पहुंच गया और वहां पर उसने हंगामा खड़ा कर दिया। गमों के पहाड़ के बोझ तले दबे अभागे बाप ने पहले तो भगवान को काफी बुरा भला कहा और बाद में डंडा उठाकर उसने मूर्तियों पर अपना गुस्सा उतारना शुरू कर दिया।
जयराम के हंगामे से खंडित हो रही मूर्तियों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, लेकिन वह गांव वालों के काबू में नहीं आ सका। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पहाड़पुर चौकी प्रभारी शशिकांत सरोज ने जब फोर्स के साथ जयराम को काबू में करने की कोशिश की तो वह पुलिस के साथ भिड़ गया और हाथ छुड़ाकर जंगल में भाग गया। चौकी प्रभारी ने बताया है कि बेटे की मौत से परेशान हुआ पिता नशे में था, जिसके चलते खंडित की गई मूर्तियों को सुरक्षित रखवा दिया गया है। उधर गांव वालों ने बताया है कि पिछले तकरीबन 2 साल के भीतर जय राम के दो मासूम बेटों की मौत ऐसे ही अचानक हो गई थी। इसी मंदिर में उसने बेटे के लिए मनौती मांगी थी। जयराम के मन्नत के बाद पुत्र तो हुआ लेकिन एक साल में ही वह दुनिया को छोड़कर चला गया। तीसरे बेटे की मौत से जयराम बुरी तरह से टूट गया। पुलिस अब जयराम की तलाश में जुटी हुई है।