नया सत्र शुरू होने पर बच्चों की चहचहाहट से गूंजा MG पब्लिक स्कूल
इस दौरान समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।;
मुजफ्फरनगर। एमजी पब्लिक स्कूल में आरंभ हुए नए शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के अंतर्गत स्कूल पहुंचे बच्चों में उत्साह और उल्लास नजर आया। विद्यालय की प्राइमरी विंग में पहुंचे नन्हे मुन्ने बच्चों का प्रधानाचार्य ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया और उन्हें तिलक लगाकर अच्छी शिक्षा और ज्ञान की शुभकामनाएं दी। बच्चों ने भी विद्यालय में प्रवेश के पहले दिवस का भरपूर आनंद उठाया।
शहर के सर्कुलर रोड स्थित प्रतिष्ठित एमजी पब्लिक स्कूल में नया शैक्षणिक सत्र 2025- 26 का शुभारंभ हो गया है। नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन विद्यालय परिसर में पहुंचे बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह का माहौल नजर आ रहा था।
सुबह-सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने प्राइमरी विंग में नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राओं का रोली तिलक कर स्वागत किया और हंसी-खुशी उनको कक्षाओं में प्रवेश दिया गया।
कक्षाओं में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बच्चों का आनंदमई वातावरण में स्वागत करते हुए उनके इस पहले प्रवेश दिवस का यादगार बनाने का प्रयास किया। विद्यालय परिसर में इस दिन को खास बनाने के लिए रंगोली और बंदरवार से सजावट की गई थी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने विद्यालय में नया प्रवेश पाने वाले बच्चों को तिलक करने के साथ ही उनको हैंड मेड स्टीकर्स देकर स्वागत किया और दुलार किया। उन्होंने बच्चों से कक्षाओं में पहुंचकर भी भेंट की और परिचय लिया।
उन्होंने बताया कि आज विद्यालय में नए सत्र का शुभारंभ होने पर विद्यालय प्रवेश के प्रथम दिवस को यादगार बनाने के लिए ही विद्यार्थियों का तिलक कर स्वागत किया गया ताकि शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बढ़ाया जा सके।
उन्होंने कहा कि आज किताबों के साथ ही बच्चों को सामाजिक और व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन पूरे वर्ष किया जाता है, जो उनकी प्रतिभा संवर्धन के लिए भी सहायक साबित हो रहा है। उन्होंने सभी बच्चों को सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
इस दौरान समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।