सम्मेलन में इशिका त्यागी ने SD कॉलेज फार्मेसी का बढ़ाया मान

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ओरल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।;

Update: 2025-04-04 05:04 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रतिष्ठित एसडी कॉलेज आफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज की छात्रा ईशिका त्यागी ने भगवंत इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी मुजफ्फरनगर में आयोजित किए गए दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ओरल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

जनपद मुजफ्फरनगर के भगवंत इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी में ऐ-आई ड्राइविन एकैडमिक्स इंडस्ट्रीज एंड स्टार्टअप इकोसिस्टम विषय को लेकर आयोजित किए गए दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जनपद मुजफ्फरनगर के प्रतिष्ठित एसडी कॉलेज आफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज की स्टूडेंट इशिका त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

एसडी कॉलेज आफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज के निदेशक डॉ.अरविन्द कुमार ने इशिका त्यागी को उनकी इस उपलब्धि को लेकर बधाई देते हुए कहा कि उनकी इस शानदार उपलब्धि से कॉलेज की शिक्षा और शोध के उच्च स्तर का प्रमाण मिलता है। ईशिका त्यागी की इस सफलता मे न केवल संस्थान का गौरव बढ़ाया है, बल्कि अन्य छात्रों को भी नवाचार और उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया है।

उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन और संकाय सदस्य ईशिका त्यागी की इस उपलब्धि पर हृदय से बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ डा. वैशाली, डा. भुवनेन्द्र सिंह, डॉ. निशा सिंह, डॉ. मंयक चित्रांश, मीनू देवी, रितू कौशिक, आसिफ खान, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मौ. जूबैर, नसीम अहमद, मुबास्सिर, अंशु पंवार, प्रभा, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, अक्षय वर्मा, एलिश, स्मृति माथूर, आस्था, उत्सव गर्ग, अश्वनी, आरिफ, आदि उपस्थित रहे।Full View

Tags:    

Similar News