हाईवे पर तेज रफ्तार कैंटर ने छह वाहनों को रौंदा
नेशनल हाईवे पर तेजी के साथ दौड़ रहे कैंटर ने छह वाहनों को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से रौंद दिया
आगरा। नेशनल हाईवे पर तेजी के साथ दौड़ रहे कैंटर ने छह वाहनों को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से रौंद दिया। घटना में बाइक सवार बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए आधा दर्जन लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3 लोगों को चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
शनिवार की दोपहर सासनी कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़-आगरा नेशनल हाईवे से होते हुए एक कैंटर आगरा से अलीगढ़ की तरफ जा रहा था। जैसे ही कैंटर चौराहे पर पहुंचा, उसी समय उसने बेकाबू होते हुए 6 वाहनों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। कई बाईक बेकाबू हुए कैंटर के नीचे फंसकर काफी दूर तक उसके साथ घिसटती हुई चली गई। अंत में एक बाईक के कैंटर में बुरी तरह से फंस जाने के बाद वह रूक गया। इस हादसे में थाना इगलास क्षेत्र के गांव विदिरका निवासी बबलू और राज नामक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में शिवानी और अनुज निवासीगण अजरोई, आरती निवासी विदिरका गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए सभी लोगों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसा इतना भीषण था कि कैंटर के नीचे फंसी बाइक को निकालने में काफी समय लग गया, जिससे हाईवे पर जाम के हालात उत्पन्न हो गए। बाद में क्रेन की सहायता से कैंटर को हाईवे से हटवाकर किनारे खड़ा कराया गया।