इधर CM योगी की वीसी खत्म उधर कप्तान ने शुरू कर दी कार्रवाई

एसएसपी अभिषेक यादव अपनी पुलिस फोर्स के साथ मुज़फ्फरनगर शहर की सड़कों पर निकल पड़े।

Update: 2022-05-19 16:26 GMT

मुजफ्फरनगर। हर अफसर का अपना काम करने का तरीका होता है मगर मुजफ्फरनगर के एसएसपी के तौर पर अभिषेक यादव ने अपनी पोस्टिंग के दौरान साबित किया है कि वह सरकार के आदेश के अनुपालन में कतई कोताही नहीं करते हैं। कल भी यही देखने को मिला। जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम जिले के कप्तान और डीएम को अतिक्रमण हटाने, अवैध बस स्टैंड हटाने और यातायात व्यवस्था को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। वैसे ही मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव अपनी पुलिस फोर्स के साथ मुज़फ्फरनगर शहर की सड़कों पर निकल पड़े।

उन्होंने कल देर शाम ही मुजफ्फरनगर के व्यस्ततम चौराहों शिव चौक, मीनाक्षी चौक, अस्पताल चौराहा सहित शहर के अन्य इलाकों में भ्रमण कर पुलिस फोर्स को आदेश दे दिया कि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में मुजफ्फरनगर शहर की सड़कों पर ना तो अतिक्रमण होगा और ना ही अवैध बस स्टैंड को संचालित होने दिया जाएगा।


देर शाम तक कुछ इलाकों में मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई भी की। आज भी मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव मुजफ्फरनगर शहर के व्यस्ततम इलाकों में पुलिस फोर्स के साथ घूमें और उन्होंने प्रमुख चौराहों पर शहर के जिम्मेदार लोगों के साथ बातचीत करके पुलिस प्रशासन के इस काम में सहयोग करने की अपील की। इसके बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद की जनता को संबोधित करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि कल से मुजफ्फरनगर शहर एवं जनपद में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें उन्होंने कहा कि रेडी, ठेला वाले फल, सब्जी, चाट इत्यादि के वेंडर को वेंडर जोन के तहत शिफ्ट किया जा रहा है। उन्हें प्रमुख चौराहों और व्यस्तम जगह से हटाया जा रहा है।


उन्होंने कहा पब्लिक को भी सहूलियत रहे कि उन्हें एक ही जगह से सारा सामान मिल सके। एसएसपी अभिषेक यादव ने दुकानदारों से अनुरोध करते हुए कहा कि किसी दुकानदार ने अगर अतिक्रमण कर रखा है तो वह अपना अतिक्रमण स्वयं ही उसको हटा ले। उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों ने मार्किट में अवैध रूप से सामान बाहर निकाल रखा है और रोड छोटा कर दिया गया है। मेरा भी उन अनुरोध है कि व्यवस्था को दुकानदार स्वयं सुधार लें ताकि पुलिस प्रशासन को दिक्कत ना हो।


उन्होंने इसी के साथ-साथ जनपद वासियों से अनुरोध किया कि आज से सभी रोड के किनारों पर एक सफेद पट्टी पेंट कर दी जाएगी। वह सफेद पट्टी इस बात का सूचक है कि आप अपनी मोटरसाइकिल या गाड़ी रोड पर खड़ी करके कोई भी खरीदारी करने नहीं जाएंगे। अगर कोई जायरगा तो इसके लिए क्रेन की अलग से व्यवस्था की गई है। अगर कहीं भी रोड के ऊपर कोई बाइक या गाड़ी खड़ी दिखाई देगी। उसको बिना पूछे उठा लिया जाएगा तथा सीज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने जनता से अपील की कि अगर उन्हें उन्हें अपनी गाड़ी कहीं लगानी है तो ऐसी जगह लगाइए जहां गाड़ी खड़ी हो सकती हो तथा पार्किंग की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि यह सब व्यवस्था शहर एवं जनपद के नागरिकों को यातायात व्यवस्था में कोई भी दिक्कत ना हो इसलिए की जा रही है। इसलिए इसमें सभी सहयोग करें।



Tags:    

Similar News