हापुड़ ब्लास्ट-पीएम रिपोर्ट ने खड़े किए रोंगटे- शरीर में 3 इंच घुसे थे पटाखे
किस तरह से अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री के चक्कर में नादान मजदूरों को दर्दनाक मौत दी गई है
हापुड़। जनपद के धौलाना स्थित औद्योगिक इलाके में लगी अवैध पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को हुए विस्फोट की कानफोडू और 13 लोंगो की जानलेवा गूंज अभी तक शांत भी नहीं हुई थी कि घटना के बारे में सामने आई मृतकों की पीएम रिपोर्ट में तमाम चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है कि किस तरह से अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री के चक्कर में नादान मजदूरों को दर्दनाक मौत दी गई है। हालांकि पुलिस ने इस सिलसिले में फैक्ट्री के मालिक और संचालक को बीते दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।
जनपद के हापुड के धौलाना स्थित औद्योगिक इलाके में अवैध रूप से संचालित की जा रही पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की चपेट में आकर कई मजदूर तो 100 फीसदी तक झुलस गए हैं। विस्फोट की चपेट में आकर मौत के आगोश में सोए तीन मजदूरों के शरीर का कोई अंग ऐसा नहीं बचा है जो सलामत रहा हो। कई लोगों के साथ तो ऐसा हुआ है कि धमाके के कारण उनके शरीर में ही पटाखे 3 इंच भीतर तक घुस गए हैं। 8 मजदूरों के शवों के पोस्टमार्टम में इसकी जानकारी प्राप्त हुई है।
उधर मिल रही रिपोर्टों के मुताबिक सभी की मौत की सामान्य वजह यह थी कि अवैध पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग की वजह से उनकी श्वास लेने की नलिया सिकुड गई थी। उधर बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में असमय ही मौत का निवाला बने मजदूरों को चेहरे पर लगाने वाले पाउडर की फैक्ट्री में नौकरी देने की बात कहकर मौत का सामान बनाने वाली इस फैक्ट्री में लाया गया था। जहां उनके हाथ में बारूद थमा दिया गया था।
हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में बीते दिन ही फैक्ट्री संचालक और फैक्ट्री मालिक वसीम एवं दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया गया था। मगर अब जिस तरह से मृतकों की पीएम रिपोर्ट सामने आई है उससे साफ पता चल रहा है कि किस प्रकार इंसानी जिंदगी को दांव पर लगाकर चंद रुपए इकट्ठे करने की खातिर मौत का यह खौफनाक खेल खेला जा रहा था।