SIB टीम की छापेमारी में करोड़ों की GST चोरी पकड़ी-मचा हडकंप

जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम की ओर से की गई छापामार कार्यवाही से उद्यमियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया

Update: 2022-07-28 13:34 GMT

हापुड। जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी एरिया में विभिन्न कंपनियों के पैकेजिंग रेपर बनाने वाली फैक्टरी पर जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम की ओर से की गई छापामार कार्यवाही से उद्यमियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। तकरीबन 25 से 30 के बीच पहुंचे अधिकारियों ने कंपनी के खातों की जांच पड़ताल शुरू की। जिसमें आरंभिक तौर पर तकरीबन दो करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। जिसके आगे बढ़ने के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी एरिया में स्थित विभिन्न कंपनियों के पैकेजिंग रेपर बनाने वाली फैक्ट्री ग्रीन बेरी आरजी हेल्थ केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे 25 से 30 अधिकारियों ने फैक्ट्री पहुंचते ही वहां के दस्तावेजों एवं कंप्यूटर आदि को अपने कब्जे में ले लिया और उनकी छानबीन शुरू कर दी।

घंटों तक की गई छानबीन के दौरान आरंभिक तौर पर 20000000 रूपये की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे कर चोरी का मामला बढ़कर 4 से 5 करोड रुपए तक हो जाएगा।

जीएसटी विभाग के अधिकारी लगातार कंपनी के जरूरी दस्तावेज एवं कंप्यूटर को खंगालकर विभिन्न जानकारियां जुटा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री का एड्रेस मोती नगर लखनऊ के नाम पर दर्ज है।

Tags:    

Similar News