वाराणसी। जनपद के थान बडगांव क्षेत्र के गांव में पूर्व प्रधान व प्रधान पद के प्रत्याशी पप्पू यादव की हत्या के बाद निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया है। इस खबर से आस-पास के प्रधान प्रत्याशियों में भी हडकंप मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश में यह पहला मामला है किसी प्रत्याशी की हत्या के प्रधान चुनाव रद्द हुआ है। मृतक प्रधान व उसकी पत्नी ममता यादव सन् 2005 से गांव में प्रधानी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के इन्द्रपुर गांव के पूर्व प्रधान पप्पू यादव की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामलें वहां के ग्रामीणों का कहना है कि पप्पू यादव गांव इन्द्रपुर से पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी ममता यादव वर्तमान में प्रधान है। अबकी बार पंचायत चुनाव में पप्पू यादव ने नामांकन भी कर दिया था और चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। पप्पू यादव प्रतिदिन की तरह गांव में पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार कर रहा था। इसी दौरान अचानक पप्पू यादव के पास फोन आया और उसके आवास के निकट बगीचे के पास बुलाकर उस पर वहां गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीणों मं भगदड़ मच गई। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत वहां पुलिस पहुंच गई।
मृतक पूर्व प्रधान पप्पू यादव व उसकी पत्नी सन् 2005 से इंद्रपुर गांव की प्रधानी कर रहे। मृतक पूर्व प्रधान पप्पू यादव वर्ष 2005 में सबसे पहले जीत हासिल की थी। उसकी बाद दो बार उसकी पत्नी ममता यादव प्रधान रही। अबकी बार वह खुद चुनाव लडने के लिये नामांकन किया और तैयारी कर रहा था।