कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाए-मुफ्त में टी-शर्ट पाएं
कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कमिश्नर की ओर से अनोखी पहल शुरू की गई है
मेरठ। कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कमिश्नर की ओर से अनोखी पहल शुरू की गई है। कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई के अंतर्गत टीकाकरण करवाने वाले युवाओं को अब वैक्सीन लगाने के बाद टी-शर्ट उपहार में दी जाएगी।
रविवार को मेरठ कमिश्नर सुरेंद्र सिंह की ओर से कोरोना का वैक्सीनेशन बढ़ाने के उद्देश्य से बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण करवाने वाले युवाओं को अब वैक्सीन लगवाने के बाद टी-शर्ट उपहार में दी जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए आने वाले युवाओं को स्लोगन वाली टीशर्ट देने का अभियान मेरठ मंडल के सभी 6 जनपदों के भीतर चलाया जाएगा। कमिश्नर की ओर से यह अभियान चलाने के पीछे बड़ा कारण जल्द से जल्द युवाओं को शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड करना है। वैक्सीनेशन के बदले टी-शर्ट देने का यह अभियान शुरुआती चरण में मेरठ मंडल के 6 में से 2 जिलों के भीतर आरंभ किया जा रहा है। पहले चरण में जनपद मेरठ एवं बुलंदशहर में यह अभियान शुरू किया जाएगा। यहां पर सौ-सौ युवाओं को टीशर्ट दी जाएगी। पहले चरण में लकी ड्रा निकालकर युवाओं के बीच टीशर्ट बांटी जाएगी। बाद में वैक्सीन लगवाने वाले प्रत्येक युवा को टी-शर्ट दी जाएगी। गौरतलब है कि जनपद बुलंदशहर में 18 से लेकर 44 वर्ष की आयु वर्ग में सबसे कम 79.31 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है। वैक्सीन की दूसरी डोज लगावाने के मामले में भी बुलंदशहर का प्रतिशत 42.93 मंडल में सबसे कम है।