गाजियाबाद में विदेश से आए दो चिकित्सक समेत चार और मिले संक्रमित

विदेश से होकर आए दो यात्रियों समेत 4 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है

Update: 2021-12-15 13:34 GMT

गाजियाबाद। विदेश से होकर आए दो यात्रियों समेत 4 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कोरोना के नए वेरिएंट की आशंका के चलते संक्रमित मिले चारों लोगों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। विदेश से यात्रा करके लौटे संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आर के गुप्ता ने बताया है कि 5 दिसंबर को रूस से यात्रा करके बिहार होते हुए गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पहुंचे 52 वर्षीय व्यक्ति ने स्पूतनिक वैक्सीन लगवा रखी है। वह रूस में डॉक्टर है। इसके अलावा केन्या से यात्रा करके लौटे एक अन्य चिकित्सक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब स्वास्थय विभाग की ओर से इंदिरापुरम स्थित ग्रांड पैलेस होटल में रुके 45 वर्षीय चिकित्सक के संपर्क में आने वाले लोगों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। पूरे होटल को विभाग की ओर से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां पर शिविर लगा दिया गया है। उन्होंने बताया है कि सर्वाेत्तम इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के 2 छात्र भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 26 हो गई है। क्रॉसिंग रिपब्लिक में अभी तक 9 संक्रमित मिल चुके हैं।



Tags:    

Similar News