दवा आपूर्ति वाहन में लदे मिले.....?- पुलिस भी हैरान

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण लगाए गए आंशिक लॉकडाउन के बीच सड़कों पर अलग-अलग तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं।

Update: 2021-05-12 06:09 GMT

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण लगाए गए आंशिक लॉकडाउन के बीच सड़कों पर अलग-अलग तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं। लोग लॉकडाउन में सहयोग देकर कोरोना की रोकथाम को थामने के बजाय धन कमाने के लिए शासन- प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के तरह तरह की जुगत भिड़ा रहे हैं। जांच के लिये रोके गये दवा आपूर्ति वाहन में जूते चप्पल देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।    

दरअसल बुधवार को आंशिक लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरी जनपद की भोपा पुलिस आते जाते वाहनों की भीड-भाड को थामने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। अभियान का उद्देश्य यह था कि लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलकर कोरोना संक्रमण को बढ़ावा ना दे सके। पुलिस ने जब चेकिंग अभियान चलाया तो उसकी भी आंखें भौचक्का खुली रह गई। हुआ यूं कि पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए आंशिक लॉकडाउन में सड़कों पर वाहन लेकर निकले लोगों से कारण जानने के लिए उन्हे रोककर पूछताछ की। पुलिस द्वारा जांच के लिए रोके गए वाहनों की जब छानबीन की गई तो पता चला कि लोग पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए किस किस तरह के प्रपंच रचते में धन कमाने के लालच में कोरोना को घर घर तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। एक वाहन पर बाहर लगे कागज रूपी स्टीकर पर दवा आपूर्ति वाहन लिखा हुआ था। पुलिस ने एक बार तो उसे जाने देने की अनुमति देने की सोची। फिर भी उसने उक्त वाहन को पूछताछ के लिए रुकवा लिया। दवा वाहन लिखी गाड़ी की जब पुलिस ने छानबीन की तो उसके भीतर जूते चप्पल भरे मिले। जिन्हें गांव दर गांव बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी तरह कई अन्य मामले भी पुलिस की नजर में आए, जिन पर बाहर आवश्यक सामग्री आपूर्ति वाहन लिखा था और भीतर बिक्री का सामान भरा हुआ था। पुलिस ने लोगों को जमकर हडकाते हुए उनके वाहनों को थाने में खड़ा करा लिया।

Tags:    

Similar News