पूर्व प्रधान के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया- 2 माह पहले ही हुई थी शादी
गारमेंट कारोबारी पूर्व प्रधान के बेटे ने किन्ही कारणों को लेकर तमंचे से कनपटी पर गोली चलाकर मौत को गले से लगा लिया है
सहारनपुर। गारमेंट कारोबारी पूर्व प्रधान के बेटे ने किन्ही कारणों को लेकर तमंचे से कनपटी पर गोली चलाकर मौत को गले से लगा लिया है। गारमेंट कारोबारी की ओर से उठाए गए इस खतरनाक कदम के बारे में परिवार के लोग कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। परिवारजनों ने किसी तरह की कानूनी कार्यवाही से इनकार कर दिया है। किंतु पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।
शुक्रवार को बडा गांव थाना क्षेत्र के जड़ौदा पांडा इलाके के गांव सावत खेड़ी निवासी पूर्व प्रधान के 23 वर्षीय छोटे बेटे शुभम राणा ने घर के भीतर अपनी कनपटी से तमंचा को सटाकर गोली मार ली। दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज को सुनकर जब परिजनों के साथ आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे तो वहां पर शुभम का खून से लथपथ हालत में शरीर पड़ा हुआ था। तमंचे से चलाई गई गोली शुभम के सिर के इस पार से उस पार हो गई थी। जिसके चलते भेजा उड़ जाने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूर्व प्रधान के बेटे द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ वहां पर इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची बड़ागांव थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम ने बताया है कि मृतक के परिवारजनों ने शुभम के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार परिजनों ने शुभम का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि तकरीबन 2 महीने पहले ही शुभम राना की शादी हुई थी।