नही मिली पुष्पवर्षा की अनुमति-भाजपा की सत्ता तक नहीं लेंगे फूलमाला-जयंत
जयंत चौधरी ने राज्य के भीतर भाजपा की सत्ता होने तक कोई फूल माला स्वीकार ना किए जाने का ऐलान किया है
मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित की जा रही किसान महापंचायत में शामिल हुए किसानों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा किए जाने की अनुमति न मिलने से बुरी तरह से आहत हुए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राज्य के भीतर भाजपा की सत्ता होने तक कोई फूल माला स्वीकार ना किए जाने का ऐलान किया है।
रविवार को जिला मुख्यालय के महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित की जा रही किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए आए किसानों पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा किए जाने की तैयारियां कर रखी थी। जिसके लिए उनकी ओर से बाकायदा शासन और प्रशासन से हेलीकॉप्टर से किसानों पर पुष्पवर्षा किए जाने की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन किसान महापंचायत के आयोजन की पूर्व संध्या पर प्रशासन ने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को जीआईसी के मैदान पर पुष्पवर्षा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की अनुमति न मिलने से बुरी तरह से आहत हुए रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराते हुए सत्ता के दबाव में अफसरों द्वारा पुष्पवर्षा की अनुमति ना देने का किसान विरोधी निर्णय लेने का आरोप लगाया है। रविवार को जयंत चौधरी की ओर से ऐलान किया गया है कि जब तक उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार को हम किसानों व समाज के अन्य तबकों के साथ मिलकर हटा नहीं देते हैं तब तक किसी से भी कोई भी फूल माला स्वीकार नहीं करेंगे।