फायरिंग का शौक-पुलिस चौकी से चुराई राइफल-दसवीं का छात्र गिरफ्तार

राइफल चोरी हो जाने की वारदात का जब पुलिस को पता चला तो विभाग में हड़कंप मच गया।

Update: 2021-07-13 13:07 GMT

गाजियाबाद। फायरिंग का शौक पूरा करने के लिए दसवीं के एक छात्र ने करण गेट पुलिस चौकी पर मौका हाथ लगते ही राइफल को चोरी कर लिया। राइफल चोरी हो जाने की वारदात का जब पुलिस को पता चला तो विभाग में हड़कंप मच गया। मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की गई तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। जो बालिग बताया जा रहा है।

दरअसल जनपद गाजियाबाद के पसोंडा निवासी दसवीं कक्षा के छात्र आरिश को फायरिंग करने का भूत सवार हो गया। जिसके चलते उसने करण गेट पुलिस चौकी में स्थित कमरे से राइफल चोरी करने की योजना बनाई। अपनी योजना को मूर्त रूप अंजाम देते हुए आरिश ने मौका हाथ लगते ही पुलिस चौकी स्थित कमरे से राइफल चोरी कर ली। अगले दिन राइफल नहीं मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मोहित कुमार की ओर से अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल के दौरान चौकी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में यह बात सामने आई कि अक्सर पुलिस चौकी में आने वाले युवक आरिश ने राइफल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ किए जाने आरोपी युवक ने बताया है कि सोशल मीडिया और कॉलोनी में कई बार लोगों को फायरिंग करते हुए देखा था। इस दौरान उसे भी राइफल से फायरिंग करने की इच्छा उत्पन्न हो गई। मौका पाकर पुलिस चौकी स्थित कमरे की चाबी चोरी कर ली और राइफल को तोलिए में लपेटकर उसे स्कूटी से लेकर भाग गया। इस दौरान घर में स्थित बगीचे की मिट्टी खोदकर उसने राइफल को उसके भीतर दबा दिया था। अब राइफल चोरी की घटना को लेकर पुलिस की सुरक्षा पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि छह जुलाई को राइफल चोरी होने की घटना के बाद आरोपी हथियार का दुरुपयोग कर सकता था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब पुलिस चौकी के हथियार चोरी हो रहे हैं तो फिर पुलिस लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी? वहीं, घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि, साहिबाबाद थाना प्रभारी घटना की रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को भेजेंगें।

Tags:    

Similar News