इंडस्ट्रियल एरिया में बनेगा फायर स्टेशन-कम होंगी आग की संभावनाएं
औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर उनके साथ राजधानी गए प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह से मुलाकात की।
हापुड़। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह के माध्यम से धौलाना यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया को मिली फायर स्टेशन की सौगात को लेकर उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह से मुलाकात करते हुए धौलाना यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में फायर स्टेशन की स्थापना के लिए अनुदान देने पर खुशी जताई है और इसके लिए राज्य मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर उनके साथ राजधानी गए प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह से मुलाकात की।
प्रतिनिघिमंडल ने मुलाकात के दौरान धौलाना यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस चौकी पर पेट्रोलिंग वाहन नहीं होने जैसी समस्याओं पर गहरी चिंता जताई और औद्योगिक क्षेत्र में स्थाई रूप से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को खड़ा कराने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री से गुजारिश की गई। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र की टूटी सड़कों और कच्चे रास्तों को दुरुस्त कराने की बाबत भी चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को सुनने के बाद सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने उनके जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। इंडस्ट्रियल एरिया में बनेगा फायर स्टेशन-कम होंगी आग की संभावनाएं
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुशील गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप बंसल, महासचिव आशु सिंघल, सचिव नरसिंह तिवारी, मुख्य सचिव व मिडिया प्रभारी पंडित अजेय भारद्वाज आदि पदाधिकारी शामिल रहे।