दूध प्लांट में लगी आग-दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर

राजधानी स्थित ज्ञान डेयरी के प्लांट में किन्ही कारणों के चलते आग लग गई।

Update: 2022-03-31 07:24 GMT

लखनऊ। राजधानी स्थित ज्ञान डेयरी के प्लांट में किन्ही कारणों के चलते आग लग गई। चिमनी के भीतर से काला धुआं और आग की लपटें निकलती देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां फैक्ट्री में लगी आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू करने के प्रयास में जुट गई। आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

बृहस्पतिवार को महानगर के कुर्सी रोड स्थित ज्ञान डेयरी के प्लांट में कामकाज चल रहा था तो रिकवरी रूम की चिमनी में आग लग गई। चिमनी से काला धुआं और आग की लपटें निकलती हुई देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म समेत आग बुझाने की 4 गाड़ियों के माध्यम से काफी देर तक आग पर पानी बरसाया और उसके ऊपर काबू पाया।

एफएसओं इंदिरानगर शेर अली खान ने बताया है कि कुर्सी रोड स्थित ज्ञान डेयरी की ड्रायर मशीन जो गर्म हवा को बाहर निकालती है उसी से जुड़ी चिमनी में आग लगने की सूचना मिली। जिस समय टीम मौके पर पहंुची तो उस वक्त टीन चिमनी टीन शेड से ढकी हुई थी। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। उधर प्लांट के अधिकारियों ने फैक्ट्री में लगी आग की बाबत कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

Tags:    

Similar News