जूता फैक्ट्री में लगी आग- मची अफरा-तफरी, लोगों में दहशत
नामी-गिरामी शूज एक्सपोर्टर कंपनी की फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप अख्तियार कर लिया
आगरा। नामी-गिरामी शूज एक्सपोर्टर कंपनी की फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप अख्तियार कर लिया। स्टोर रूम में लगी आग कुछ थोड़ी ही देर में अपना भीषण रूप धारण करते हुए वर्क स्टेशन तक फैल गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घंटों तक पानी बरसाते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया। फैक्ट्री से धुआं निकलता हुआ देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे कर्मचारियों ने बाहर की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई।
रविवार को आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता इलाके में स्थित शूज एक्सपोर्टर कंपनी गिरोला इंटरनेशनल में सवेरे के समय रोजाना की तरह काम चल रहा था। सभी कर्मचारी अपने अपने काम पर मुस्तैदी के साथ लगे हुए थे। इसी दौरान फैक्ट्री के स्टोर रूम में आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए वर्क स्टेशन पर अपना कब्जा जमा लिया। फैक्ट्री से धुंए को निकलते हुए देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। उधर फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी आग की भीषणता को देखकर अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भाग पड़े। फैक्ट्री में जूते बनाने के काम आने वाले सोल, चमड़ा और चिपकाने के केमिकल ने आग पकड़ ली जिससे फैक्ट्री धू-धू कर के जलने लगी। फैक्ट्री मालिकों ने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी देते हुए मदद मांगी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सायरन बजाती हुई मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर वहां पर लगे शैड को हटवाया और आग पर पानी बरसाते हुए घंटों बाद काबू पाया। जिस समय तक आग बुझी उस समय तक आसपास के लोगों में दहशत पसरी रही। बताया जा रहा है कि रविवार को फैक्ट्रियों में छुट्टी होने की वजह से आज गिनती के लोग ही काम करने के लिए आए थे। अन्यथा आम दिनों में फैक्ट्री के भीतर तकरीबन 200 कर्मचारी काम पर मौजूद रहते हैं। फैक्ट्री में तकरीबन दस लाख रूपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।