IMC के दो पदाधिकारियों के खिलाफ FIR
इस्लामियां कालेज के मैदान में आयोजित यौमे दुरूद में धारा 144 का उल्लंघन कर भारी भीड़ जुटा ली गई
बरेली। इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) अध्यक्ष और दरगाह आला हजरत से जुड़े मौलाना तौकीर रजा खां की ओर से रविवार को बरेली के इस्लामियां कालेज के मैदान में आयोजित यौमे दुरूद में धारा 144 का उल्लंघन कर भारी भीड़ जुटा ली गई। इस पर प्रशासन ने आयोजक आईएमसी के दो पदाधिकारियों के खिलाफ अनुमति की शर्तों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज कराया है।
यह आयोजन नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग के लिए किया गया। इसमें प्रशासन का अनुमान है कि 10 हजार से ज्यादा भीड़ जुटी, लेकिन प्रशासन ने आयोजन में सिर्फ 1500 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति दी थी।
प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट ने आयोजन की अनुमति इस शर्त के साथ दी थी कि 1500 से ज्यादा लोगों को बुलाकर धारा 144 का उल्लंघन नहीं किया जाएगा लेकिन अनुमति की शर्तों को नजरंदाज करते हुए बेशुमार भीड़ जुटी।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया क प्रशासन से यौमे दुरूद की अनुमति आईएमसी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद फरहत और महानगर अध्यक्ष मखदूम बेग ने मांगी थी, इसलिए सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने इन्हीं दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ शहर कोतवाली में सोमवार में मुकदमा दर्ज कराया।
तौकीर रजा खां की ओर से यौमे दुरूद के आयोजन का ऐलान पहले 10 जून को फिर 17 जून को किया गया था, दोनों ही दिन जुमा यानी शुक्रवार था, इसलिए प्रशासन को अंदेशा था कि जुमे की नमाज के बाद आयोजन होने से शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, इसलिए प्रोग्राम को रविवार 19 जून को करने की अनुमति दी गई थी। इस कार्यक्रम के लिए भी प्रशासन की ओर से कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
कार्यक्रम में डेढ़ हजार लोगों की अनुमति के बाद भी बेशुमार भीड़ जुटाने के मीडिया के सवाल पर मौलाना तौकीर ने कहा " इतनी भीड़ कहां से आई हमें नहीं मालूम, हम तो पहले ही इत्तला कर दी थी कि 1500 की अनुमति है। शायद लोग आसपास से जुट आए होंगे। हमारे मंच पर 1500 से ज्यादा लोग नहीं थे।"
वार्ता