टायर आयल फैक्ट्री में भीषण आग का तांडव- मजदूर झुलसा- मौके पर..
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है।
बागपत। पुराने टायरों से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग से आसपास के इलाके में दहशत पसर गई। फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आकर झुलसे मजदूर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है।
बृहस्पतिवार को बागपत जनपद के बड़ौत बोहला- मलकपुर मार्ग पर स्थापित की गई पुराने टायरों से तेल निकालने की फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने का कारण बॉयलर से गर्म तेल लीक होना बताया जा रहा है।
एकता इंडस्ट्रीज के नाम से स्थापित की गई पुराने टायरों से तेल निकालने वाली इस फैक्ट्री के बॉयलर से गरम तेल लीक होने के बाद पास में पड़े पुराने रबड़ के टायरों में आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में भीषण रूप धारण कर लिया।
फैक्ट्री से उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। बड़ौत तक पहुंचे घने एवं काले धुएं को देखकर लोगों में मची अफरातफरी के बीच वहां पर काम करने वाला एक मजदूर कल्लू झुलस गया, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया है। आग लगने से तकरीबन 10 लाख रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया गया है।
अब अफसर फैक्ट्री की एनओसी एवं अन्य दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।