महिला ARTO पर जानलेवा हमला- ट्रक चढ़ाने की कोशिश- लाठी डंडों से..

Update: 2024-12-21 11:40 GMT

मेरठ। ओवरलोड गाड़ियों की चेकिंग कर रही महिला एआरटीओ पर चेकिंग के दौरान ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी अधिकारी के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोगों ने स्टाफ को घेर लिया और कालर पकड़कर एआरटीओ को गाड़ी से खींच लिया।

मेरठ में तैनात महिला एआरटीओ प्रीति पांडे अपने स्टाफ के साथ दौराला थाना क्षेत्र के दौराला- मसूरी रोड पर ओवरलोड गाड़ियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान सड़क पर चलते हुए आ रहे ओवरलोड ट्रक को जब चेकिंग के लिए इशारा देकर रुकवाने की कोशिश की गई तो रॉन्ग साइड से दौराला की तरफ से चलकर लावड की ओर आ रहे ड्राइवर ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय ट्रक को खतरनाक ढंग से दौड़ाते हुए सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद एआरटीओ के स्टाफ ने गाड़ी को मोड़कर दो-तीन किलोमीटर तक ट्रक ड्राइवर का पीछा किया। इस दौरान गाड़ी का ड्राइवर ट्रक को सड़क पर ही छोड़कर मौके से भाग गया।

प्रवर्तन दल की टीम जिस समय सड़क पर छोड़े गए ट्रक का वीडियो और फोटो बना रही थी तो उसी समय 25-30 लोग लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और एआरटीओ की गाड़ी पर मारने लगे, इस दौरान प्रवर्तन स्टाफ की कॉलर पकड़कर लोगों ने धक्का मुक्की की। भीड़ में आए लोग एआरटीओ की टीम के साथ मारपीट पर आमादा हो गए तो अनहोनी की आशंका के चलते एआरटीओ ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस से मदद मांगी। मौके पर पहुंचे पुलिस से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। एआरटीओ ने अब ट्रक का 1लाख 88 हजार 500 रुपए का चालान किया है। घटना के संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वीडियो में एआरटीओ प्रीति पांडे पर हमला करते दिखाई दे रहे हमलावरों की तलाश में पुलिस दबिशे दे रही है।

Full View


Similar News