दूसरे दिन गांव खेड़ीकुरैश पहुंचा प्रशासन- एसडीएम ने सुनी समस्याएं

Update: 2024-12-20 10:32 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में केंद्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देश गांव पहुंच रहे प्रशासन ने दूसरे दिन ग्राम खेड़ी कुरैश पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

शुक्रवार को उप जिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में केंद्र और प्रदेश सरकार के आदेशों पर आयोजित किये जा रहे प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत गांव खेड़ी कुरैश में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। बृहस्पतिवार से आरंभ हुए सुशासन सप्ताह के अंतर्गत गांव खेड़ी कुरैश में उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी के नेतृत्व में आयोजित किए गए प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में विकास विभाग, आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग और पेंशन आदि से संबंधित ग्रामीणों की समस्याएं प्राप्त हुई।

इस दौरान अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश देकर सौंपा गया कि ग्रामीणों की समस्या प्राथमिक आधार पर जल्द से जल्द निस्तारित की जानी चाहिए। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में स्थानीय किसानों एवं अन्य आम जनमानस ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी। स्थानीय व्यक्तियों ने बताया कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत हमें काफी लाभ हुआ है क्योंकि हमारी समस्याओं का मौके पर ही समाधान हमारे द्वार पर ही संभव हो पाया है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की डिमांड उठाई। उप जिला अधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण शासन एवं प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।

कार्यक्रम के दौरान उप जिला अधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी ने पात्र व्यक्तियों को कंबल भी वितरित किए। आयोजन में तहसीलदार खतौली, खंड विकास अधिकारी खतौली, नायब तहसीलदार खतौली, पूर्ति निरीक्षक, एडीओ कृषि, एडीओ पंचायत, एडीओ समाज कल्याण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल ग्राम पंचायत अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Full View


Similar News