तार हटाने के विवाद की भेंट चढ़े बाप और बेटा- 4 अरेस्ट

पुलिस ने तार हटाने को लेकर की गई पिता-पुत्र की हत्या के मामले में दो महिलाओं समेत चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया

Update: 2020-11-05 13:24 GMT

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ पुलिस ने हथिगवां क्षेत्र में तार हटाने के विवाद को लेकर दो नवम्बर की शाम की गई पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने आज दो महिलाओं समेत चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना के आरोपी बलीपुर निवासी शीतला सिंह, रणजीत सिंह की पत्नी प्रीती सिह,गोलाई सरोज के पुत्र प्रकाश सरोज और शीतला सिंह की पत्नी चन्दा देवी को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, लाठी आदि बरामद की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

गौरतबल है कि दो नवम्बर की शाम करीब चार बजे हथिगवां इलाके के बलीपुर गांव निवासी शीतला सिंह अपने पुत्र रणजीत सिंह व विपिन सिंह के साथ ट्रैक्टर पर धान लाद कर ले जा रहे थे । उसी दौरान गावं के अभय प्रताप सिंह और राजेन्द्र बहादुर सिंह के घर के सामने तार लटक रहा था, जिसे हटाने की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था। विवाद में रणजीत सिंह, विपिन सिंह व शीतला सिंह आदि ने अभय प्रताप सिंह और उसके पिता राजेन्द्र बहादुर सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

Tags:    

Similar News