अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर में दरार-मचा हड़कंप-हटाए गए परिवार

अब पिलर को दुरुस्त करवाने के बाद सभी परिवारों को वापस बुला लिया गया है।;

Update: 2021-09-22 11:15 GMT

लखनऊ। राजधानी में बनाए जा रहे ओमेगा अपार्टमेंट के पिलर में दरार आ जाने से आवंटियों के बीच बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। बिल्डर के कर्मचारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से आनन-फानन के बीच ओमेगा अपार्टमेंट की छह बिल्डिगों में रहने वाले लोगों से फ्लैट खाली करा लिए हैं। अब पिलर को दुरुस्त करवाने के बाद सभी परिवारों को वापस बुला लिया गया है।

दरअसल ओमेगा बिल्डर द्वारा राजधानी के फैजाबाद रोड पर छह टावर 13-13 मंजिल के बनवाए गए हैं। इन टावरों के भीतर बने फ्लैटों में रह रहे लोगों को सोमवार तक कोई परेशानी नहीं थी। अचानक से ग्राउंड फ्लोर पर एक पिलर में आई बड़ी दरार को जब देखा गया तो लोगों के बीच दहशत पसर गई। पिलर में दरार आने की जानकारी मिलते ही बिल्डर की ओर से एहतियात के तौर पर पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया। फ्लैटों में रहने वाले आवंटियों का तर्क था कि यहां पर मौजूद साइट इंजीनियर सतीश कुमार और विपिन को इस बाबत बताया गया था। उसके बाद ही प्रबंधन की ओर से पिलर की मरम्मत कराने की कार्यवाही शुरू की गई थी। उधर आवंटियों ने सूचना मिलते ही फ्लैट से अपने कीमती सामान और परिवारों को लेकर अपने रिश्तेदारों व अन्य खाली फ्लैटों में रहना शुरू कर दिया था। मंगलवार की देर शाम टावर में रहने वाला कोई परिवार नहीं था। पास के फ्लैट में रह रहे आवंटी अरविंद त्रिपाठी और हेमंत ने बताया है कि उनके फ्लैट भी उसी टावर में है जिसके भीतर दरार आई है। लेकिन उन्हें कोई चिंता नहीं है क्योंकि बिल्डर ने समय रहते सब दुरुस्त करा दिया है।

Tags:    

Similar News