बागपत में फैक्ट्री संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या
जनपद के खेकडा में अज्ञात बदमाशों ने कृषि उपकरण फैक्ट्री संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और आराम के साथ फरार हो गये।;
बागपत। जनपद के खेकडा में अज्ञात बदमाशों ने कृषि उपकरण फैक्ट्री संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और आराम के साथ फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले की जांच पडताल में पुलिस को घटनास्थल से गोलियों के कई खोखें बरामद हुए है। पुलिस हत्यारोपियों का पता लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई है। वारदात से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस इस वारदात के पीेछे दो भाईयों के बीच प्रापर्टी विवाद का मामला मानकर अपनी जांच को आगे बढा रही है।
जनपद के कस्बा खेकडा मेें बीती रात बदमाशों ने कृषि उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री के संचालक विजय पुत्र रमेश चंद वर्मा को पाठशाला रोड पर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री के बाहर ही गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। रात में चली गोलियों की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई। गोलियां चलने की आवाज बंद होने के काफी समय बाद जब आसपास के लोग हिम्मत बटौरकर मौके पर पहुंचे तो वहां पर विजय का गोलियां लगा शव पडा हुआ था। लोगों ने परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस को वारदात की सूचना दी। विजय की मौत की सूचना मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच करते हुए मौके से गोलियोें के कई खोखें बरामद करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवारजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि विजय सामान्यता दंबगई दिखाने वाले लोगों की पिटाई कर देता था। इसलिए बहुत से लोगों के साथ उसकी दुश्मनी हो गई थी। परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। उधर पुलिस विजय की हत्या के पीछे दो भाईयों के बीच प्रापर्टी विवाद का मामला मानकर घटना के बाद से ही फरार मृतक के बडे भाई की गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई है।
सीओ खेकडा मंगल सिंह रावत ने बताया कि विजय का अपने बडे भाई के साथ प्रापर्टी विवाद चल रहा था। उनका अनुमान है कि बडे भाई ने ही विजय की हत्या को अंजाम दिया है। क्योकि वह घटना के बाद से ही फरार हैं।