आबकारी इंस्पेक्टर ने चेकिंग कर खंगाली दारू की दुकानें- बताया सब कुछ ओके

ग्राहकों से ओवररेटिंग के संबंध में पूछताछ कर जानकारी हासिल की गई

Update: 2022-05-02 06:52 GMT

हापुड़। जिला अधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी की ओर से चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी इंस्पेक्टर ने इलाके की कई दारू की दुकानों की चेकिंग की और दस्तावेज खंगालकर स्टॉक एवं बिक्री का मिलान किया। ग्राहकों से ओवररेटिंग के संबंध में पूछताछ कर जानकारी हासिल की गई।


सोमवार को जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी इंस्पेक्टर गोपाल श्रीवास्तव ने अपने सहयोगियों को साथ लेकर इलाके की देसी, विदेशी और बीयर की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। शहर के बुलंदशहर चुंगी, भटियाना, उबारपुर गिरधरपुर तुमरेल आदि स्थानों पर देसी, विदेशी और बीयर की दुकानों की छानबीन करते हुए स्टॉक और बिक्री का मिलान किया। अभिलेखों की जांच पडताल में सब कुछ सही पाया गया। दुकानों पर रखी शराब की बोतलों पर रेंडमली क्यू आर कोड के निरीक्षण में वह सही लगे पाए गए। चेकिंग के दौरान कहीं से भी आबकारी इंस्पेक्टर के हाथ अवैध शराब नहीं लग सकी।

आबकारी इंस्पेक्टर ने कहा है कि इलाके में अवैध शराब की बिक्री रोकने और वैध शराब की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News