आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर बरामद की कच्ची दारू-मचा हडकंप

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर आबकारी विभाग कार्रवाई में जुट गया है।

Update: 2022-08-07 13:52 GMT

हापुड़। आबकारी निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर ने अपनी टीम के साथ कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर आबकारी विभाग कार्रवाई में जुट गया है।

शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त के आदेशों के क्रम में आबकारी निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर की ओर से अपनी टीम के साथ जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इलाके के चकलाठिरा, गढ़वाली, नयाबास और रेत की मड़ैया आदि स्थानों पर आबकारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ दबिश देते हुए अवैध शराब की बरामदगी के लिए तलाशी ली। नए बांस के नाले के किनारे 1 कैन के भीतर आबकारी विभाग की टीम को 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक की ओर से मुकदमा कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आबकारी निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर की ओर से पिछले काफी समय में इन गांवों में चेकिंग अभियान चलाते हुए एक नही बल्कि अनेको बार दबिश दी जा चुकी है लेकिन अभी तक इन गांवों में कच्ची शराब बनाने और बेचने के मामले बंद नहीं हुए हैं।

आबकारी निरीक्षक ने दारू के शौकीनों को अवैध एवं नकली शराब से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लगे लोगों को कठोर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है।

Tags:    

Similar News