4 करोड़ से भी ज्यादा का गबन- UPSIC के पूर्व प्रबंधक गिरफ्तार
घोटाले के आरोप में आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ईओडब्ल्यू द्वारा यूपीएसआईसी के पूर्व प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है;
लखनऊ। 4 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के घोटाले के आरोप में आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ईओडब्ल्यू द्वारा यूपीएसआईसी के पूर्व प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गबन के बड़े मामले में हुई इस कार्रवाई से विभागीय लोगों में पूरी तरह से हड़कंप मच गया है।
बृहस्पतिवार को आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ईओडब्ल्यू द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत यूपी एसआईसी के पूर्व प्रबंधक एसके त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिरासत में लिए गए पूर्व प्रबंधक एसके त्रिपाठी के ऊपर करोड़ों रुपए का घोटाला किए जाने के आरोप लगे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक मैसर्स इरा इंटरप्राइजेज लखनऊ द्वारा उद्योग निदेशालय से फर्जी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद यू पी एस आई सी के पूर्व प्रबंधक एसके त्रिपाठी के ऊपर क्लोरीन टेबलेट की आपूर्ति एवं अन्य सामग्री की आपूर्ति कर कुल धनराशि 45693636 रुपए का गबन करने के आरोप लगे है।
इस संबंध में राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना और कानपुर के काकादेव थाने में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दोनों थानों के अभियोगों की विवेचना ईओडब्ल्यू सेक्टर कानपुर की टीम कर रही थी। गबन के इस मामले में मैसर्स इरा एंटरप्राइजेज फर्म के मालिक समेत सात अभियुक्त वांछित घोषित किए गए थे। जिनमें से एक वांछित एसके त्रिपाठी को स्थानीय पुलिस के सहयोग से आज गिरफ्तार कर लिया गया है।