TGT परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ सरगना समेत अट्ठारह गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत नकल कराने के अन्य सामान बरामद हुए हैं।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने टीजीटी लिखित परीक्षा के दौरान छात्र छात्राओं को प्रश्नों के उत्तर मुहैया कराने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर गैंग के 18 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से सात प्रयागराज, दो कौशांबी, छह अंबेडकरनगर, दो जौनपुर और एक आजमगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत नकल कराने के अन्य सामान बरामद हुए हैं।
एसटीएफ के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई टीजीटी परीक्षा के दौरान सॉल्वर गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने शिवकुटी में महर्षि पतंजलि तिराहे के पास दबिश देते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में गिरोह का सरगना धर्मेंद्र कुमार पटेल व उसके 6 साथी शामिल है। पूछताछ किए जाने पर पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि वह परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से नकल कराते हैं। सरगना धर्मेंद्र से की गई पूछताछ में पता चला है कि 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली का मास्टरमाइंड केएल पटेल व उत्तराखंड में तैनात एजी ऑफिस का ऑडिटर अमित वर्मा उसके साथी हैं। एसटीएफ के मुताबिक दोनों ही आरोपी पेपर आउट कराते हैं और शनिवार को भी उन्होंने टीजीटी परीक्षा के उत्तर उपलब्ध कराने का अभ्यर्थियों से वादा किया था। लेकिन उससे पहले ही एसटीएफ द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। उधर कौशांबी में भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे सॉल्वर गोविंद कुमार गुप्ता निवासी देवरिया व हाल पता कानपुर नगर व उसे बैठाने वाले विजय शंकर मिश्रा निवासी मेजा हाल निवासी गंगोत्री नगर नैनी को गिरफ्तार किया है। विजय शंकर ने बताया है कि वह जिला कचहरी में वकालत करता है।