लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले आठ लोगों पर मुकदमा

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले आठ लोगों के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।;

Update: 2021-05-09 10:56 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के रूधौली थाने में रविवार को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले आठ लोगों के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि रूधौली पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले आठ लोगों घनश्याम, रवि,दुर्गेश, अजमतअली, शिवचंद्र, उस्मान, रियाज अहमद, आरिफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि ये लोग कोरोना संक्रमण के सिलसिले में जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आराेपितयों के खिलाफ धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व 3 महामारी अधिनियम-1897 पंजीकृत किया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News