छत के रास्ते बैंक में सेंधमारी की कोशिश-सजग ग्रामीणों ने बचाई वारदात

छत के रास्ते सेंधमारी करते हुए बैंक के भीतर जाने का प्रयास कर रहे चोरों के रास्ते में ग्रामीणों ने अड़ंगा लगा दिया

Update: 2022-01-28 09:08 GMT

सहारनपुर। छत के रास्ते सेंधमारी करते हुए बैंक के भीतर जाने का प्रयास कर रहे चोरों के रास्ते में ग्रामीणों ने अड़ंगा लगा दिया। चोरों को देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके चलते बुरी तरह से घबराए चोर अपनी बाइक को भी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। चोरों की ओर से सेंधमारी का प्रयास उस बैंक में किया गया है जिससे पुलिस चौकी थोड़ी ही दूरी पर है। बैंक मैनेजर की ओर से इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।

जनपद सहारनपुर में पुवांरका गांव में घनी आबादी के बीच स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर बीती रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। बैंक की छत को काटकर भीतर घुसने का प्रयास कर रहे चोरों की करतूत की जानकारी जब खट खट होने पर ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने छत के ऊपर खट खट की आवाज सुनते ही शोर मचाना शुरू कर दिया। बैंक की छत को छैनी हथौड़े से काटकर भीतर घुसने का प्रयास कर रहे चोरों के भीतर ग्रामीणों के शोर-शराबे की आवाज सुनते दहशत पसर गई, जिसके चलते गांव वाले घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। बैंक की तरफ लोगों को आता हुआ देखकर चोर छत से पीछे की और कूदकर फरार हो गए। हड़बड़ी में चोर अपनी बाइक पड़ोसी मदन सिंह के घर के पास छोड़ गए। देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में गांव वाले जमा हो गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के दौरान मौके से पुलिस को छैनी एवं हथौड़ी बरामद हुई है। पुलिस थाना एवं हथौड़े के साथ बाईक को भी उठा कर पुलिस चौकी पर ले गई है। गांव वालों का कहना है कि पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ही घनी आबादी के बीच स्थित बैंक के भीतर चोरी करने का प्रयास कर चोरों ने अपने हौसले को दिखाया है। बैंक मैनेजर मदन त्यागी की ओर से इस मामले को लेकर तहरीर दी गई है। उधर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह का कहना है कि किसी नशेड़ी की शरारत लगती है। बाईक के आधार पर चोर को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।



Tags:    

Similar News