न्यायालय की मांग को लेकर वकीलों में उबाल-दफ्तर की तालाबंदी कर लगाया जाम
तहसील चौराहे पर जाम लगाते हुए वकीलों ने आज तहसील और एसडीएम दफ्तर की तालाबंदी कर दी।
हापुड। जिला न्यायालय के भवन निर्माण को लेकर अधिवक्ताओं में आया उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। तहसील चौराहे पर जाम लगाते हुए वकीलों ने आज तहसील और एसडीएम दफ्तर की तालाबंदी कर दी। चौराहे पर जाम लगने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय भवन निर्माण को लेकर तहसील चौराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। इससे पहले तहसील और एसडीएम दफ्तर पर वकीलों की ओर से तालाबंदी की गई। अधिवक्ताओं का कहना है कि अब उन्होंने न्यायालय भवन निर्माण को लेकर आर-पार की जंग का फैसला कर लिया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत चौधरी और सचिव रविंद्र सिंह निवेश की अगुवाई में अधिवक्ता आज पैदल मार्च करते हुए तहसील चौराहे पर पहुंचे और वहां पर जमकर नारेबाजी की।
इसके बाद अधिवक्ता तहसील पहुंचे और उन्होंने वहां की दफ्तरों की तालाबंदी कर दी। अधिवक्ता एसडीएम दफ्तर पर पहुंचे, जहां उन्होंने दफ्तर की तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी देर तक धरना-प्रदर्शन का दौर चलता रहा। इसके बाद वकील कचहरी पहुंच गए।
अधिवक्ताओं ने गढ़ दिल्ली मार्ग समेत तहसील चौराहा, मेरठ तिराहा और अतरपुरा पर जाम लगा दिया। इस दौरान बार अध्यक्ष ने कहा कि केवल आश्वासन देने से समस्या का निस्तारण नहीं होगा। जमीन के लिए धनराशि सरकार की ओर से जल्द भेजी जानी चाहिए, तभी यह धरना समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि आरपार की लडाई के लिये जल्द आगामी रणनीति बना ली जाएगी।