DM ने की बड़ी कार्रवाई- जमीन पर 26 अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ मुकदमा
26 लोगों द्वारा मकान बनाकर रहने के मामले में जिलाधिकारी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए देवबंद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के कस्बा देवबंद में भायला रेलवे फाटक के पास भूमाफियाओं द्वारा तीन बीघा से भी ज्यादा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बैनामों के जरिए लोगों को बेचने, प्लाटिंग करने और 26 लोगों द्वारा मकान बनाकर रहने के मामले में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए देवबंद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
बजरंग दल के युवा नेता विकास त्यागी ने पिछले डीएम डा. दिनेश चंद्र से इस मामले में तथ्यों के आधार पर शिकायत की थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए थे लेकिन जांच की गति बहुत ही सुस्त था। नए जिलाधिकारी मनीष बंसल का जब इस ओर ध्यान दिलाया गया तो उन्होंने एक हफ्ते के भीतर चकबंदी विभाग से जांच पूरी करा ली। डीएम बंसल ने जांच कार्य में एडीएम न्यायिक रमेश यादव को लगाया।
सीओ चकबंदी धर्मदेव ने तथ्यात्मक और प्रमाणों सहित जांच रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी। जांच में बेहद चैंकाने वाले और व्यापक भ्रष्टाचार के मामले सामने आए कि कैसे पिछले कुछ वर्षों के दौरान देवबंद में भूमाफियाओं ने राजनीतिक और प्रशासनिक मिलीभगत एवं गुंडागर्दी के बूते पर देवबंद में भायला फाटक के पास खसरा नंबर 606 जो अभिलेखों में ग्राम समाज की भूमि दर्ज है, जिसका रकबा तीन बीघा है पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग कर दी गई। जांच में 26 लोग इस सरकारी जमीन पर बाकायदा मकान बनाकर रह रहे हैं।
प्रशासन की मंशा इस भूमि को कब्जामुक्त कराने और अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने की है।
सीओ देवबंद अशोक शिशोदिया ने मंगलवार को बताया कि देवबंद कोतवाली पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 447 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 और 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिन लोगों का इस भूमि पर नाजायज कब्जा पाया गया उसमें आमिल खां, सूफी आकिल, जियाउर रहमान, इरशाद, दिलशाद, बानो पत्नी मीर अहमद, नवाजिस, दानिश, शमीना पत्नी कल्लू, मुसईद्दा, दिलशाद खान, दानिश पुत्र मोहम्मद उमर और सारिक आदि शामिल हैं। बाकी लोग अज्ञात में हैं। पुलिस उनका नाम और पहचान करेगी।
इस मामले में एसडीएम देवबंद और तहसीलदार देवबंद को भी जांच का काम सौंपा गया था। क्योंकि यह मामला चकबंदी विभाग से संबंधित था इसलिए इसमें जांच और कार्रवाई बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी द्वारा की गई। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में तहसील देवबंद को अवैध निर्माण के विरूद्ध अपनी आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं इससे इन भूखंडों के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जा सके। पुलिस रिपोर्ट में गाटा संख्या 606 में अवैध कब्जाधारियों द्वारा अवैध निर्माण और कब्जा पाया गया।
शिशोदिया ने कहा कि पुलिस पूरे मामलों की तथ्यात्मक जांच कर शीघ्र ही प्रभावी कार्रवाई करेगी। इस कार्रवाई पर हिंदू संगठनों ने नए जिलाधिकारी मनीष बंसल की ईमानदारी और प्रशासनिक दृढ़ता की सराहना की है।
वार्ता