कोर्ट के स्टे के बावजूद दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट,DIG मौके पर

उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या दीपक कुमार का आधिकारिक वक्तव्य का वीडियो;

Update: 2020-10-08 07:49 GMT

अयोध्या जनपद अयोध्या थाना रौनाही क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पूरे भग्गू  में न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई। दोनों पक्षों की  तरफ से लगभग 10 लोग घायल हुए। देर रात घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया  जहां घायलों का इलाज में चल रहा है।

देर रात हुई दोनों पक्षों में मारपीट की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे डीआईजी/ एसएसपी दीपक कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।गांव में सिविल पुलिस के साथ पीएसी तैनात कर दी गयी है।

डीआईजी /एसएसपी दीपक कुमार  ने कहा पड़ोसियों के विवाद पर जातिगत तूल देने वालोें पर होगी कड़ी कार्रवाई। मामले की जांच एएसपी निपुण अग्रवाल को सौंपी गई ।

थाना रौनाही क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पूरे भग्गू दो पक्षो केे मध्य भूमि विवाद के संम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या दीपक कुमार का आधिकारिक वक्तव्य

Tags:    

Similar News