उप कृषि निदेशक ने किसानों को दी EKYC की जानकारी

कृषक गोष्ठी में इकट्ठा हुए किसानों को ईकेवाईसी तथा अन्य विभागीय कृषि योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी

Update: 2022-05-09 12:22 GMT

हापुड। उप कृषि निदेशक ने प्रधानमंत्री किसान सोशल ऑडिट अभियान के अंतर्गत ग्राम टियाला में आयोजित की गई कृषक गोष्ठी में इकट्ठा हुए किसानों को ईकेवाईसी तथा अन्य विभागीय कृषि योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी।

सोमवार को पीएम किसान सोशल ऑडिट अभियान के अंतर्गत ग्राम टियाला में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया की अध्यक्षता में सिंभावली विकासखंड में आयोजित की गई नैनो यूरिया किसान गोष्ठी में उपस्थित हुए किसानों को उप कृषि निदेशक द्वारा किसान ईकेवाईसी तथा अन्य विभागीय कृषि योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस दौरान किसानों को यूरिया के प्रयोग, प्रयोग की विधि, प्रयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया।

किसान गोष्ठी में जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विकास कुमार, खंड विकास अधिकारी आरके शर्मा एवं कृषि विज्ञान केंद्र बाबूगढ़ के डॉक्टर प्रमोद उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News