डेंगू का कहर- 19 सिपाहियों समेत दो दर्जन से अधिक लोग बीमार

इसका कहर इतना तेज है कि जिले में अब तक एक डाक्टर और 19 सिपाही समेत 26 लोग इसकी चपेट में आ गये है।

Update: 2022-08-20 15:21 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बारिश की आमद के साथ ही डेंगू बीमारी ने अपने पैर पसारने शुरु कर दिये हैं। इसका कहर इतना तेज है कि जिले में अब तक एक डाक्टर और 19 सिपाही समेत 26 लोग इसकी चपेट में आ गये है।

जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को दी गयी जानकारी के अनुसार डेंगू के सभी मरीजों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है। सबसे अधिक हालत तो बदलापुर इलाके की है। हालांकि जिला मलेरिया अधिकारी इन बीमार लोगों को संभावित डेंगू के मरीज मान रहे हैं। उनका कहना है कि अभी तक किसी की रिपोर्ट नहीं आयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बारिश का दौर शुरु होने और थमने के साथ ही डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। डेंगू की चपेट में आने से बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर संजय दुबे भी नहीं बचे। इसके अलावा पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र तिवारी, सब इंस्पेक्टर सरिता यादव और कांस्टेबल उदयराज सहित 19 पुलिसकर्मी डेंगू से पीड़ित हैं। सभी का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इतना ही नहीं गांवों में भी डेंगू का संक्रमण बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि नालियों की साफ-सफाई तथा फागिंग आदि न कराए जाने से डेंगू के मच्छरों की भरमार हो गई है।

जिला मलेरिया अधिकारी डा भानु प्रताप ने बताया कि बीते 17 दिनों से डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। अभी तक किसी की रिपोर्ट नहीं आयी है। उन्होने लोगों से अपने घरों व आसपास के इलाके पानी एकत्रित नहीं होने देने, कूलर का पानी एक सप्ताह के भीतर बदलने तथा कूलर को अच्छी तरह से सूख जाने के बाद ही पानी भरने और जलभराव वाली जगह पर थोड़ा सा कैरोसीन का तेल डालने की अपील की है।

वार्ता

Tags:    

Similar News