सफाई करते समय सीवर टैंक में गिरे 2 कर्मचारियों की मौत-रेस्क्यू जारी

सफाई कर रहे कर्मचारी सीवर टैंक के भीतर जा गिरे। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पसर गया

Update: 2022-03-29 09:23 GMT

रायबरेली। सफाई कर रहे कर्मचारी सीवर टैंक के भीतर जा गिरे। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पसर गया। अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने राहत एवं बचाव शुरू करते हुए घंटों की मशक्कत के बाद सीवर टैंक के भीतर गिरे दो मजदूरों को निकाला, जिनकी मौत हो गई है।

मंगलवार को नगर पालिका के कर्मचारी ठेकेदार के निर्देश पर सीवर टैंक की सफाई का काम कर रहे थे। इस दौरान किन्ही कारणों के चलते सफाई कर्मचारी सीवर टैंक के भीतर जा गिरे। सफाई कर्मियों के टैंक में गिरते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अन्य कर्मचारियों की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाया। जिसके चलते 2 कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया। जिन्हें नाजुक हालत के चलते जिला अस्पताल में भेजा गया है जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है।

उधर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के अलावा नगर पालिका एवं सीवर टैंक की सफाई करा रहे ठेकेदार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिना सेफ्टी किट के ही सफाई कर्मियों को सीवर टैंक के भीतर सफाई करने के लिये उतार दिया गया था। सफाईकमिर्यो के टैंक के भीतर गिरने के बाद घंटों तक यहां के जिम्मेदार अधिकारियों को स्थानीय लोग फोन करते रहे। लेकिन अधिकारियों ने फोन रिसीव करने की जहमत नहीं उठाई। 2 घंटे के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

Tags:    

Similar News