रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं का डाटा तैयार किया जाये- मंत्री कश्यप

पिछडे वर्ग के युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण के अलावा अन्य कौशलपरक प्रशिक्षण पर भी जोर दिया;

Update: 2023-10-03 17:00 GMT

लखनऊ। संचालित योजनाओं के पात्र दिव्यांगजन एवं पिछड़ावर्ग के लोगों को जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर चेक, प्रमाण पत्र या उपकरण वितरित किये जाय। पिछडे वर्ग के युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण के अलावा अन्य कौशलपरक प्रशिक्षण पर भी जोर दिया जाय। राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगजनों को सम्मानित किया जाय। उक्त निर्देश प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने विभागीय अधिकारियों को दिये।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप मंगलवार को विधानसभा नवीन भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित शादी अनुदान योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को दिया। शादी अनुदान योजना के तहत आने वाले आवेदनों को समयबद्ध रूप से निस्तारित कर अनुदान की धनराशि पात्र लोगों को भेजने का कार्य किया जाय। उन्होंने पिछड़ा वर्ग युवाओं के लिए संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना की जनपदस्तरीय अधिकारियों द्वारा नियमित मानीटरिंग की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं का डाटा तैयार किया जाय। अधिक से अधिक पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति मिले इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किये जाय।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि डॉ. शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है, इसका लाभ अधिक से अधिक से दिव्यांगजनों को दिलाया जाय। मोबाईल कोर्ट का आयोजन कर दिव्यांगजनों की समस्याओं का निदान किया जाय। निर्माणाधीन समेकित विद्यालय समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि विभागीय योजनाओं को और बेहतर बनाया जाय, जिससे लोगो को उसका लाभ अधिक से अधिक मिल सके। विभागीय अधिकारियों का वर्कशाप का आयोजन कर अधिकारियों से विभागीय योजनाओं का फीडबैक लिया जाय।

बैठक में प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण सुभाष चन्द्र शर्मा, विशेष सचिव एवं निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेन्द्र एस चौधरी, विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण सुनील कुमार चौधरी, राज्य आयुक्त दिव्यांगजन अजीत कुमार, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वन्दना वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

Tags:    

Similar News