दबंगईः साईकिल सवार पर लात-घूसों से प्रहार
बड़ी-बड़ी कारों में बैठे लोग गरीबों को जानवरों से ज्यादा कुछ नहीं समझते और उनके साथ अमानवीयता का बर्ताव करते हैं।;
फिरोजाबाद। गरीब होना शायद एक अभिशाप है। इसलिए बड़ी-बड़ी कारों में बैठे लोग गरीबों को जानवरों से ज्यादा कुछ नहीं समझते और उनके साथ अमानवीयता का बर्ताव करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला फिरोजाबाद में हुआ। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गाड़ी के सामने से साईकिल निकालने पर गाड़ी में बैठे लोग आग बबूला हो गये और साईकिल सवार युवक को लात-घूसों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
सभी लोग सम्पन्नता चाहते हैं। सभी की ख्वाहिश होती है कि वे महंगी-महंगी कारों में घूमें। लाईफ को एन्ज्वाॅय करें। खूब धन-दौलत उनके पास हो। यहां तक तो सब ठीक है, लेकिन सम्पन्नता आने के बाद यदि हैवानियत आ जाये, तो ऐसी सम्पन्नता किस काम की। महंगी-महंगी गाड़ियों में बैठकर यदि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के साथ जानवर से भी बदतर व्यवहार किया जाये, तो शायद इससे बड़ा और कोई अपराध नहीं है।
ऐसा ही एक मामला आज फिरोजाबाद में हुआ। शिकोहाबाद क्षेत्र के पालीवाल चौराहे पर एक कार आ रही थी। इसी दौरान साईकिल सवार एक युवक आया और उसने गाड़ी के सामने से साईकिल निकाल ली। इससे कार सवार लोगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। कार सवार युवक कार को रोककर कार से उतरे और साईकिल सवार युवक की लात-घूसों से पिटाई करनी शुरू कर दी। युवक की पिटाई होती देखकर मौके पर अनेक लोग इकट्ठा हो गये, लेकिन किसी ने भी उसे छुड़वाने का प्रयास नहीं किया। कार सवारों ने युवक को इतना मारा कि वह मरणासन्न हो गया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।