एक लाख का इनामी साइबर ठग चढ़ा एटीएस के हत्थे-करता था फर्जीवाडा

उत्तर प्रदेश एटीएस अभी तक इस सिलसिले में अब्दुल रज्जाक गैंग के 17 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है

Update: 2021-09-23 11:31 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने भारत और चीन के मध्य संचालित किये जा रहे साइबर इकोनामिक फ्राड गैंग के 100000 रूपये के इनामी ठग को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। साइबर ठग के गैंग के सदस्य हजारों फर्जी आईडी के माध्यम से सिम कार्ड प्राप्त करते हुए ऑनलाइन बैंक खाता खोलकर साइबर एवं आर्थिक अपराध को अंजाम देते थे। इस मामले में चीन के 3 नागरिकों समेत अभी तक 17 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा एक लाख के इनामी साइबर ठग घोषित किए गए अब्दुल रज्जाक उर्फ अब्दुल नबी मेमन को महाराष्ट्र एटीएस की मदद से उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश एटीएस के मुताबिक अब्दुल रज्जाक उर्फ अब्दुल नबी मेमन मुंबई के ठाकुरपाड़ा का निवासी है। उसके खिलाफ जाली नोटों के रैकेट से जुड़े मामले में भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत इसी वर्ष के जनवरी माह में एटीएस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की ओर से अब्दुल रज्जाक के ऊपर 100000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

इसके अलावा अब्दुल रज्जाक को देश छोड़कर भागने से रोकने के लिए उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था। बुधवार की शाम को उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा अब्दुल रज्जाक को महाराष्ट्र एटीएस की मदद से मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश एटीएस ने 17 जनवरी को इस गैंग के 14 लोगों और 24 एवं 27 जनवरी को एक चीनी महिला समेत तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। उत्तर प्रदेश एटीएस अभी तक इस सिलसिले में अब्दुल रज्जाक गैंग के 17 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Tags:    

Similar News