मुठभेड़ में पुलिस की गोली से गौ तस्कर हुआ लंगड़ा-साथी हुआ फरार

गौवंशीय पशु को साथ में लेकर उसका वध करने के लिए जा रहे एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है

Update: 2022-05-10 07:37 GMT

रामपुर। गौवंशीय पशु को साथ में लेकर उसका वध करने के लिए जा रहे एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। पैर में गोली लगने की वजह से गिरफ्तार किए गए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दबोचे गए गौ तस्कर के कब्जे से एक तमंचा, गौवंशीय पशु, पशु काटने का सामान आदि बरामद किया गया है।

टांडा थाना प्रभारी अजय पाल सिंह सोमवार की देर रात पुलिस टीम के साथ गांव अहमदाबाद के जंगल में कोसी नदी के पास गश्त करते हुए घूम रहे थे। इस दौरान मौके पर दो बदमाश गोवंश को काटने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने जब दोनों को ललकारा तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे। लेकिन पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की ओर से चलाई गई एक गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से एक गौवंशीय पशु, एक अवैध तमंचा 315 बोर, कारतूस, पशु काटने का सामान आदि बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाश का साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को रामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार किए गए बदमाश ने अपना नाम वसीम उर्फ चीनी निवासी मोहल्ला दायम पुरा तथा फरार हुए बदमाश का नाम सलीम पुत्र कलुआ निवासी ग्राम टोडीपुरा होना बताया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। पुलिस अब फरार हुए बदमाश को दबोचने के लिए भाग दौड़ कर रही है।

Tags:    

Similar News